
Bilkul Sateek News
नई दिल्ली। Land Rover ने भारत में नई Defender Octa लॉन्च कर दी है जिसकी कीमत 2.59 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है। इसके साथ ही, कंपनी ने Defender Octa Edition One भी पेश किया है, जो उत्पादन के पहले साल में 2.79 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम में उपलब्ध होगा। इसकी बुकिंग जल्द ही आधिकारिक तौर पर शुरू होगी।
New Land Rover: Octa डिफेंडर लाइनअप में फ्लैगशिप SUV है और यह अब तक की सबसे शक्तिशाली और शानदार डिफेंडर है। नई Defender Octa का हाई-परफॉरमेंस SUV बाजार में Mercedes-AMG G 63 से कड़ा मुकाबला है।
नए डिफेंडर ऑक्टा में 4.4-लीटर, ट्विन-टर्बो, माइल्ड-हाइब्रिड V8 इंजन मिलता है, जो 626 बीएचपी और 800Nm तक पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है, जिससे पावर को पहियों तक पहुंचाया जाता है। इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटे तक है। यह SUV केवल 4 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। इसके अलावा, नई Defender Octa में 6D डायनेमिक सस्पेंशन, भारी रूप से रीवर्क किए गए चेसिस और सस्पेंशन कंपोनेंट हैं। इसके साथ ही दावा किया जाता है कि इस एसयूवी में स्पेशल रूप से विकसित किए गए सबसे बड़े टायर लगे हैं। अगर नई Land Rover Defender Octa के आयात की बात करें तो यह रेगुलर डिफेंडर की तुलना में 68 मिमी चौड़ा और 28 मिमी ऊंचा है। साथ ही इसका ग्राउंड क्लीयरेंस भी 323 मिमी है।
2025 Land Rover Defender Octa फीचर्स और सेफ्टी:
अगर नई डिफेंडर ऑक्टा के फीचर्स की बात करें तो इसमें 11.4 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, रियर वेंट्स के साथ थ्री-जोन ऑटो एसी, कीलेस एंट्री और हैप्टिक सीटों से जुड़ा 15 स्पीकर वाला मेरिडियन सराउंड साउंड सिस्टम जैसे कई प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं।
यह है वो फीचर जो बताएगा पानी की गहराई
नई Defender Octa में उपलब्ध एक खास फीचर है जिसका नाम वेड सेंसिंग है। यह फीचर्स इंफोटेनमेंट सिस्टम में ड्राइवर को पानी की गहराई के बारे में बताता है। सेफ्टी के लिए नई Defender Octa में अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और 360 डिग्री कैमरा जैसे कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। डिफेंडर OCTA ने OCTA मोड की शुरुआत की है, जो डिफेंडर पर ऑफ-रोड ड्राइविंग के लिए पहला हाई-परफॉरमेंस मोड है। यह इसके ऑफ-रोडिंग एडवेंचर को और भी मजेदार बना देता है।