
पिछले 42 साल से श्री शक्ति सेवा दल संस्था कर रही है लावारिस लाशों का दाह संस्कार और अस्थि विसर्जन
पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा और समाजसेवियों ने संस्था की पूरी-पूरी प्रशंसा
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 20 अप्रैल। लगभग पिछले 42 साल से फरीदाबाद जिले में मिलने वाली लावारिस लाशों का विधिपूर्वक दाह संस्कार करने वाली फरीदाबाद की संस्था ‘श्री शक्ति सेवा दल‘ ने आज साल भर की 248 लावारिस लाशों की अस्थियों को हरिद्वार विसर्जन के लिए भेजने से पहले न्यू जनता कालोनी के स्वर्गाश्रम में विधिवत रूप से गंगाजल और दूध से धोया गया। इस मौके पर धार्मिक सामाजिक संगठनों के लोगों के अलावा शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा और शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने संस्था द्वारा किए जा रहे नेक कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की। वहीं, पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि वह पिछले 22 साल से लगातार अस्थि विसर्जन के कार्यक्रम में शामिल होती रही हूं और संस्था जिस तरह लावारिस लाशों का दाह संस्कार कर उनकी अस्थियों का विसर्जन करतह है उसके लिए वह संस्था का तहेदिल से धन्यवाद करती हैं।
आज के जमाने में जहां अपने अपनों से दूर होते जा रहे हैं, वहीं पिछले 42 साल से फरीदाबाद की श्री शक्ति सेवा दल संस्था लावारिस लाशों का जहां दाह संस्कार करवा रही है। वहीं, इस संस्था द्वारा सालभर की एकत्रित की गई अस्थियों को हर साल हरिद्वार में विसर्जित भी किया जाता है। हिंदू धर्म के अनुसार दूध, गंगाजल और शहद से अस्थियों को धोते दिखाई दे रहे यह कार्यकर्ता फरीदाबाद की संस्था श्री शक्ति सेवा दल के हैं, जो साल भर की इकठ्ठी की गई लावारिस लाशों की अस्थियों को हरिद्वार भेजने के लिए यहां एकत्र हुए हैं। वहीं, इस मौके पर कई समाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ता मौजूद थे। जिन्होंने मिलकर इन लावारिस अस्थियों को दूध गंगाजल से धोया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
संस्था के प्रधान मोहन लाल अरोड़ा ने बताया कि उनकी संस्था पिछले 42 वर्षों से जिले में मिलने वाली लावारिस लाशों का दाह संस्कार करती आ रही है और उनकी अस्थियां संभाल कर रखी जाती हैं और साल भर की सभी अस्थियों को इकट्ठा करके हरिद्वार में विसर्जन के लिए भेजा जाता है।
वहीं, इस मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा रेखा ने भी निष्काम भावना से लावारिस लाशों का दाह संस्कार करने और उनकी अस्थियों का हरिद्वार में विसर्जन करने के नेक कार्य को लेकर संस्था की जमकर तारीफ की और शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि वह पिछले 22 वर्षों से हर साल संस्था के इस कार्यक्रम में शिरकत करती आ रही हैं।