
Image source : social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 20 अप्रैल। गुरुग्राम की लग्जरी सोसाइटी में 25 लाख की चोरी का मामला सामने आया है। चोरी का शक नेपाली नौकर पर जताया जा रहा है, जोकि पांच दिन पहले ही बिना सूचना के गायब हो गया था। सेक्टर 40 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चोरी की वारदात सेक्टर 31 स्थित लग्जरी सोसाइटी अटलांटिक के एक फ्लैट में हुई है। फ्लैट मालिक तारिक हुसैन ने अपनी शिकायत में बताया कि रमेश पिछले 7-8 महीने से उसके घर में नौकर के रूप में काम कर रहा था। नेपाल का रहने वाला रमेश 15 अप्रैल को बिना किसी सूचना के अचानक काम छोड़कर चला गया। परिवारवालों ने उस समय इस बात को गंभीरता से नहीं लिया।
शनिवार को जब हुसैन ने किसी को पैसे देने के लिए अपनी तिजोरी (सूटकेस) खोली, तो उसमें रखे नगद 25 लाख रुपये गायब मिले। इस खुलासे के बाद उन्होंने तुरंत सोसाइटी के सिक्योरिटी स्टाफ से बात की। सिक्योरिटी स्टाफ की तरफ से बताया गया कि रमेश 15 अप्रैल को एक भारी बैग के साथ सोसाइटी से बाहर जाते हुए दिखाई दिया था। तारिक हुसैन ने कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि रमेश ने ही उनके 25 लाख रुपये की चोरी की है।
पुलिस ने रमेश की तलाश के साथ-साथ सोसाइटी के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। ताकि यह पुष्टि हो सके कि रमेश ही चोरी का मुख्य आरोपी है। इसके अलावा पुलिस रमेश के ठहरने के संभावित स्थानों की जानकारी जुटाने में लगी है।
पुलिस ने जनता से अपील की है कि अगर किसी को रमेश के बारे में कोई जानकारी मिले, तो वह तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या थाना सेक्टर 40 से संपर्क करें।