
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 24 अप्रैल। हरियाणवी गायक मासूम शर्मा आज अपने फैन प्रवेश बाघोरिया के घर पहुंचे और लाइव कॉन्सर्ट के दौरान हुए विवाद में अपनी गलती मानी। मासूम ने शर्मा को अपने घर आने का न्यौता भी दिया।
प्रवेश उर्फ बॉबी बाघोरिया ने इस मुलाकात का वीडियो अपने फेसबुक एकाउंट पर शेयर किया है। उसमें उन्होंने लिखा है… जय भोले की भाईयो 🙏🏻 जो भी अपना लफड़ा चल रहा था सोल्व होगया है भाई ने घर आके आके गलती मान ली है । भाई का बहुत बहुत धन्यवाद।
मासूम शर्मा करीब आधा घंटा प्रवेश के घर पर रहा। इस दौरान उन्होंने चाय पी और लाइव कॉन्सर्ट के दौरान हुए विवाद में अपनी गलती मानी और प्रवेश को डिनर पर आने का न्यौता दिया।
मालूम हो कि गुरुग्राम में 22 मार्च की रात लाइव कॉन्सर्ट के दौरान हरियाणवी गायक मासूम शर्मा का सेल्फी लेने वाले अपने फैन प्रवेश बाघोरिया से विवाद हो गया था। जिसके बाद प्रवेश ने आरोप लगाया था कि मासूम ने उसके साथ बदतमीजी की और उसे गंदी गालियां दी। जिसके बाद प्रवेश पुलिस कमिश्नर को कंप्लेंट देकर हरियाणवी सिंगर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी। इससे पहले उसने लाइव आकर मासूम शर्मा को खरी खोटी भी सुनाई थी।
हरियाणवी गायक मासूम शर्मा को भारी पड़ सकता है फैन के साथ बदसलूकी करना