
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 25 मार्च। गुरुग्राम में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान हरियाणवी गायक मासूम शर्मा को सेल्फी लेने वाले फैन के साथ बदतमीजी करना और उसे गंदी गालियां देना भारी पड़ सकता है। प्रवेश बाघोरिया नाम के फैन ने मंगलवार दोपहर पुलिस कमिश्नर को कंप्लेंट देकर हरियाणवी सिंगर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। इससे पहले उसने लाइव आकर मासूम शर्मा को खरी खोटी सुनाई थी।
अपनी शिकायत में प्रवेश उर्फ बॉबी बाघोरिया ने बताया कि 22 मार्च की रात 9.45 बजे वह सेक्टर 29 में आयोजित हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के लाइव कॉन्सर्ट में गया था। वह गायक मासूम शर्मा से मिलना चाहता था, जब वह मंच पर गया तो सुरक्षा कर्मियों ने उसे मासूम शर्मा से मिलने की अनुमति दे दी। इसके बाद वह मंच पर गया और मासूम शर्मा के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की। लेकिन, गायक ने उसका मेरा कॉलर पकड़कर अपमानजनक तरीके से गाली-गलौज और गंदी भाषा का इस्तेमाल करके मंच से नीचे धकेलकर मेरे साथ मारपीट की। इस गाली-गलौच का वीडियो भी वायरल हुआ है।