
file photo source: social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 25 अप्रैल। गुरुग्राम से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आ रहा है। जहां पर एक पिता ने अपने दस वर्षीय बेटे के साथ ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नहीं मिला है।
जीआरपी थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह 8.30 बजे गांव कांकरौला निवासी 40 वर्षीय देवेंद्र अपने 10 वर्षीय बेटे लोकेश को बाइक पर स्कूल छोड़ने के लिए निकला था। परंतु देवेंद्र बेटे को स्कूल की बजाय गढ़ी हरसरू स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर ले गया और करीब साढ़े नौ बजे बीकानेर एक्सप्रेस के आगे कूदकर उसने जान दे दी।
ट्रेन के लोको पायलट ने स्टेशन मास्टर को बताया कि देवेंद्र ट्रैक पर अकेला खड़ा था। ट्रेन के नजदीक आने पर उसने हॉर्न बजाया, लेकिन देवेंद्र नहीं हटा। जैसे ही ट्रेन पास आई, देवेंद्र ने ट्रैक किनारे खड़े लोकेश को जबरन अपनी ओर खींच लिया और दोनों ट्रेन के सामने आ गए।
रेलवे अधिकारियों की तरफ से सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और शवों को पहचान के लिए लोगों को दिखाया, लेकिन उनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्यूरी भिजवा दिया। देर शाम देवेंद्र और बेटे को तलाश कर रहे परिजनों को घटना की जानकारी मिली तो वे पुलिस स्टेशन पहुंचे। जहां से उन्हें मॉर्च्यूरी ले जाया गया और शव की शिनाख्त करवाई गई। परिजनों ने बताया कि देवेंद्र एसी रिपेयरिंग का काम करता था।
परिजनों ने बताया कि घर में कोई बड़ा विवाद नहीं था। जीआरपी को आत्महत्या के कारणों के बारे में परिवार से कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली। पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सुसाइड नोट या ठोस कारण सामने नहीं आया है।
वहीं, जांच अधिकारी योगेश का कहना है कि परिजनों से जानकारी हासिल की जा रही है। कोई सुसाइड भी प्राप्त नहीं हुआ है।