
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 28 अप्रैल। गुरुग्राम में बंधवाड़ी स्थित लैंडफिल साइट पर लगी भीषण आग पर सोमवार दोपहर बाद काबू पा लिया गया है। परंतु अभी कुछ जगहों आग धीरे-धीरे सुलग रही है। परंतु फायर बिग्रेड अधिकारियों के अनुसार स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और छुटपुट जगहों पर जहां पर आग सुलग रही है उसपर भी जल्द ही काबू पा लिया जाएगा। वहीं, सुलग कूड़े के ढेरों से निकल रहे धुएं के गुबार से आसपास के क्षेत्रों में रह रहे लोगों को सांसे तक लेना मुश्किल हो रहा है।
मालूम हो कि बंधवाड़ी स्थित लैंडफिल साइट पर शनिवार देररात भीषण आग लग गई थी। जिसको बुझाने के लिए दमकल विभाग की 20 से ज्यादा गाड़ियां लगातार लगी हुई हैं। बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर शनिवार को ही हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल दौरा करके गए थे और अधिकारियों को इस कूड़े के जल्द से जल्द निस्तारण के आदेश दिए थे।
वहीं, गुरुग्राम जिले के उपायुक्त ने आग लगने के बाद कल लैंडफिल साइट का दौरा कर आग बुझाने के लिए किए जा रहे उपायों का निरीक्षण किया था तथा फायर व निगम अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए थे। गौरतलब है कि शनिवार रात को बंधवाड़ी स्थित लैंडफिल साइट पर फायर विभाग को रात 10 बजे बंधवाड़ी में आग लगने की आपातकालीन सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही गुरुग्राम से फायर बिग्रेड व सिविल डिफेंस की टीमों ने मौके पर पहुंचकर तत्काल रूप से आग बुझाने का काम शुरू कर दिया था।
विपुल गोयल ने किया बंधवाड़ी प्लांट का दौरा, कचरा निष्पादन में और तेजी लाने के निर्देश दिए