
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम (मोहित कुमार/परिधि धस्माना), 28 अप्रैल। गुरुग्राम में आज हरीनगर में अवैध रूप से चल रही मीट की दुकानों को सील किया गया। इस दौरान एक दुकानदार नोडल अधिकार आरएस बाठ से उलझता हुआ नजर आया। जिस पर आरएस बाठ ने कहा कि मैं तेरा बाप लग रहा हूं क्या!
आरएस बाठ को सूचना मिली थी कि हरीनगर में कुछ मीट दुकानदार बिना लाइसेंस के व्यवसाय कर रहे हैं। आज शाम को अपनी टीम के साथ पहुंचे आरएस बाठ ने खबर लिखे जाने तक मीट की दो दुकानों को सील कर दिया। इस दौरान एक दुकानदार आरएस बाठ से उलझ गया। उसने बाठ से कहा कि मैं पैसे देखकर लाइसेंस बना लूंगा। इस दौरान दुकानदार की बातों बाठ उखड़े नजर आए। बाठ ने उससे कहा कि पहले लिखित में दो तो मैं कुछ सोचूं। तो उलटा दुकानदार ने बाठ से कह दिया कि तुम मुझे लिखकर दे दो मैं साइन कर दूंगा। इस पर आरएस बाठ भड़क गए और दुकानदार को गुस्से में कहा, क्या मैं तेरा बाप लग रहा हूं…! इस तू-तू मैं-मैं के बाद दुकानदार ने आरएस बाठ को एक कागज पर लिख कर दे दिया। दुकानदार ने ये भी कहा कि वह होमगार्ड की नौकरी करता था, परंतु बेरोजगार होने के बाद ही उसने मीट की दुकान खोली थी।
बाठ ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि इस क्षेत्र में अवैध रूप से मीट की दुकानें चल रही हैं और यहां लोगों से बदसलूकी भी की जाती है। लोग यहां के कुछ दुकानदारों से काफी परेशान है।
आरएस बाठ ने कहा कि यदि बिना लाइसेंस के कोई भी रेहड़ी और दुकानें चलती हुई मिली तो उन्हें सील किया जाएगा। किसी की भी धौंस नहीं चलेगी।