
गुरुग्राम, 30 अप्रैल। गुरुग्राम के सिविल लाइन में आज 12 सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को एक समारोह में विदाई दी गई। सिविल लाइन में Inspector Dalbir Singh, H/Inspector Rati Ram, ESI/ASI Ram Kumar, ESI/ASI Munni Lal, ESI/ASI Kartar Singh, ESI/ASI Jasbir Singh, E/SI Jagbir Singh, E/SI Surat Singh, E/SI Dilbag Singh, E/SI Bijender Singh, E/HC Rakesh Kumar & E/HC Raj Virender की सेवानिवृत्ति विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। समारोह में सेवानिवृत्त होने वाले सभी पुलिसकर्मियों को उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना के साथ विदाई दी गई।
जिले के पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने भी सभी सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को उनके आने वाले भविष्य के लिए शुभकामना दी।