- जीएमडीए की सीवर के शोधित पानी को घाटा वन क्षेत्र तक पहुंचाने की योजना
- गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड से एमजी रोड तक डाली जाएगी पाइप लाइन
- वन क्षेत्र के ऊंचाई पर होने के कारण गांव घाटा में पंप हाउस तैयार किया जाएगा
- इस योजना के तहत करीब 10 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा
प्रदीप नरुला
गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड स्थित गांव घाटा के अरावली वन क्षेत्र में शोधित पानी से हरियाली बढ़ाई जाएगी। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की तरफ से इस योजना के तहत अगले सप्ताह से धरातल पर काम शुरू कर दिया जाएगा। अगले नौ महीने के अंदर यह काम पूरा करने का लक्ष्य रखा है।
मौजूदा समय में अरावली वन क्षेत्र में पेड़-पौधों तक पानी देने का कोई विकल्प नहीं है। बारिश के पानी पर हरियाली निर्भर है। इस कारण हर साल सैकड़ों की संख्या में पेड़-पौधे दम तोड़ देते हैं। इसको देखते हुए वन विभाग के मंडलाधिकारी राजीव तेजयान ने गांव घाटा में करीब 150 एकड़ वन क्षेत्र में शोधित पानी पहुंचाने का आग्रह जीएमडीए से किया है।
जीएमडीए के गांव बहरामपुर स्थित सीवर शोधित संयंत्र से शोधित पानी की एक पाइप लाइन गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड तक पहुंचीं है। इस पाइप लाइन को एमजी रोड स्थित जैव विविधता पार्क तक पहुंचाने का लक्ष्य है। करीब 10 किलोमीटर लंबी इस पाइप लाइन को डालने में करीब 10 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। इस पानी की पाइप लाइन की क्षमता छह मिलियन लीटर प्रतिदिन है। इस पाइप लाइन से अब गांव घाटा के अरावली वन क्षेत्र तक पानी पहुंचाया जाएगा।
पंप हाउस बनाने के लिए मिली जमीन
गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड से गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड की ऊंचाई काफी अधिक है। ऐसे में पानी को मोटर से पंप करके घाटा वन क्षेत्र और एमजी रोड तक पहुंचाया जाएगा। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने इस योजना को सिरे चढ़ाने के लिए जमीन उपलब्ध करवा दी है। इस जमीन में पंप हाउस का निर्माण किया जाएगा।
कोट :-
एमजी रोड स्थित जैव विविधता पार्क और घाटा वन क्षेत्र तक सीवर का शोधित पानी पहुंचाया जाएगा। इसके तहत अगले सप्ताह से पाइप लाइन डालने का काम शुरू हो जाएगा। इसके तहत टेंडर आवंटित किया जा चुका है। पंप हाउस भी तैयार किया जाएगा।
-प्रवीण कुमार, कार्यकारी अभियंता, जीएमडीए