
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 11 मई। फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम ने मंदिर में चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि नितिन वासी सेक्टर 82 फरीदाबाद ने पुलिस चौकी सेक्टर 15 ए में दी शिकायत में आरोप लगाया था कि 3 मई को प्राचीन शिव मंदिर अजरोंदा से कोई शिवलिंग पर लगी चांदी को चोरी करके ले गया। जिस पर थाना सेंट्रल में चोरी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा सेक्टर 85 की टीम ने इस मामले में कुलवंत वासी फतेहगंज उत्तराखंड हाल शिव विहार दिल्ली और त्रिलोक वासी विजयलक्ष्मी पार्क दिल्ली को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से वारदात में प्रयोग की स्कूटी और 3 किलोग्राम चांदी बरामद की है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।