
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 11 मई। गुरुग्राम में एक पिता ने पानी नहीं देने पर नाराज होकर अपने बेटे के थप्पड़ जड़ दिया। जब बेटे ने कहा कि वह मां से शिकायत करेगा तो पिता और नाराज हो गया और उसने बेटे की पिटाई करनी शुरू कर दी। इस दौरान बेटे का सिर कई बार दीवार से टकराया और वह बुरी तरह से घायल हो गया। बेटे को पीजीआई रोहतक में भर्ती करवाया गया, जहां उसने दमतोड़ दिया। पुलिस ने मां की शिकायत पर मामला दर्ज कर पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला 6 मई का है। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के गांव विष्णुपुर कल्याण का निवासी सुमन कुमार सिंह अपने परिवार के साथ यहां शक्ति नगर में किराये के मकान में रहता है। दिहाड़ी पर काम करने वाले सुमन की पत्नी एक कंपनी में मजदूरी का काम करती है। 6 मई को सुमन को कोई दिहाड़ी नहीं मिली तो वह शराब पीकर खिन्न मन से घर लौटा। घर पर उसने अपने छह वर्षीय बेटे सत्यम से पानी मांगा परंतु बेटे ने उसे पानी देेने से मना कर दिया। जिसपर गुस्साए सुमन ने सत्यम के थप्पड़ मार दिए। सत्यम ने जब थप्पड़ मारने की बात मां से बताने की बात कही तो सुमन का गुस्सा और बढ़ गया। सुमन सत्यम के साथ मारपीट करने लगा। इस दौरान सत्यम कई बार दीवार से जाकर लगा, जिससे उसके सिर में कई चोटें लगने से बुरी तरह से घायल हो गया और बेहोश हो गया। सुमन की पत्नी को ठेकेदार द्वारा बेटे की हालत के बारे में पता चला। वह तुरंत घर लौटी। वहां पर बुरी तरह से घायल सत्यम बेहोश पड़ा था। मां तुरंत सत्यम को लेकर सरकारी अस्पताल लेकर गई, जहां से सत्यम को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। पीजीआई रोहतक में सत्यम को मृत घोषित कर दिया गया।
मां ने इस मामले में 7 मई को पुलिस को शिकायत दी।
वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि सत्यम की मृत्यु सिर में चोटें लगने से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व शिकायत के आधार पर थाना सेक्टर-10 में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर 9 मई को सुमन को शक्ति पार्क से गिरफ्तार कर लिया। सुमन को अगले दिन अदालत के पेश करके जेल भेज दिया गया है।