
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 14 मई। गुरुग्राम के फर्रुखनगर में पूर्व पार्षद के भतीजे की हत्या के मामले में डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम के दौरान दो गोलियां बाहर निकाली। वहीं, परिजनों ने इस हत्याकांड में दी शिकायत में चार आरोपियों के नाम लिखे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
व्यस्ततम झज्जर चौक पर कल दिनदहाड़े पूर्व पार्षद मुकेश मुर्कीवाला के भतीजे राकेश सैनी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। हत्या थाने से कुछ ही दूर पर ही की गई थी। हत्या करने के बाद हत्यारे आराम से वहां से भाग निकलने में कामयाब हो गए थे। जिसके बाद गुस्साए परिजनों और आसपास के दुकानदारों ने मार्केट बंद कर सड़क जाम करते हुए हत्यारों की मांग के साथ-साथ एसएचओ समेत कई पुलिकर्मियों को निलंबित करने की मांग की थी।
मंगलवार को हुए पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टरों ने राकेश सैनी की मृत देह से दो गोलियां बाहर निकाली। एक गोली सीने में और दूसरी कोहनी में लगी हुई थी।
इस बीच राकेश के भाई ने इस मामले में पीषूय, विकास, लोकेश और पंकज का नाम दर्ज करवाया है और पुलिस से इन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। इनमें से तीन आरोपी इस्लामपुर के और एक आरोपी फर्रुखनगर का रहने वाला है।
सूचना पर पहुंचे एसीपी पटौदी सुखबीर के सामने भी कल राकेश सैनी के चाचा व पूर्व पार्षद मुकेश मुर्कीवाला और अन्य परिजनों ने जमकर हंगामा किया था। उन्होंने चेतावनी दी थी कि जब तक कार्रवाई नहीं होगा, बाजार नहीं खुलेगा। हंगामा बढ़ते देख एसीपी ने आला अधिकारियों को मामले की जानकारी दी थी। इसके बाद एसीपी ने लोगों को समझाया था और आश्वासन दिया था कि फर्रुखनगर थाना एसएचओ, सब इंस्पेक्टर और लेडी एएसआई समेत 4 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, मुकेश मुर्कीवाला ने बताया कि राकेश सैनी ने सोमवार रात को अपनी दुकानदार पर समोसा खाने को लेकर हुए विवाद के बाद रात में ही थाने में जान से मारने की धमकी दिए जाने की शिकायत दी थी। इसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जबकि थाना दुकान से चंद कदम की दूरी पर ही है।