फरीदाबाद (अजय वर्मा), 16 मई। फरीदाबाद में आज शाम लगभग 5 बजे के आसपास अचानक आई तेज आंधी और बारिश के चलते कई इलाकों में पेड़ और बिजली के खंभे टूटकर गिर गए। जिससे नीलम चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक के प्रांगण में विशाल पेड़ गिरने से कई गाड़ियां दब गई। वहीं, बिजली के खंभे गिरने से इलाके की बिजली आपूर्ति ठप हो गई।
कई इलाकों में लाइट नहीं आने से ब्लैकआउट जैसी स्थिति बन गई। बिजली का एक खंबा गिरने से जहां कई झुग्गियां टूट गईं, वहीं तीन-चार लोग घायल भी हो गए, जिनमें एक युवक की टांग टूट गई।
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने भी ऐसा कोई अलर्ट जारी नहीं किया था। झुग्गी मलिक ने बताया कि बिजली का खंबा गिरने से हमारे घर के एक लड़के की टांग टूट गई है और दो-तीन लोग भी घायल हो गए हैं। सड़कों पर पेड़ गिरने से ट्रैफिक व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई। जिसके बाद प्रशासन ने जेसीबी की मदद से रास्ता साफ करवाया।



