
file photo source: social media
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद 20 मई। उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा ट्रांसजेंडर समुदाय के पुनर्वास और सामाजिक पुनःस्थापना के उद्देश्य से गरिमा गृह स्थापित किए जा रहे हैं। इस पहल को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय (सेवा) विभाग हरियाणा पंचकुला द्वारा संचालित किया जाएगा। गरिमा गृहों में ट्रांसजेंडरों को आवास, भोजन, दवाइयां और अन्य आवश्यक सेवाएं प्रदान की जानी है।
उन्होंने कहा कि इच्छुक एनजीओ/सी.बी.ओ ई.अनुदान पोर्टल पर अपने आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं। आवेदनकर्ता अपने आवेदन पत्र को 31 मई 2025 तक कार्यालय के ऑनलाइन पोर्टल (https://grantsmsje.gov.in/ngo-login) पर भेजें। किसी अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी, पुराना एडीसी कार्यालय सेक्टर-15ए फरीदाबाद में संपर्क करें।