
Bilkul Sateek News
हथीन, 21 मई। हथीन पुलिस ने हथियार तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 10 देसी पिस्तौल, 5 कट्टे व 10 कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।
अपराध शाखा में कार्यरत हेड कांस्टेबल अजीत सिंह ने हथीन थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह अपने सहयोगियों एचसी कर्मबीर, मनोज कुमार, ईएचसी राकेश और चालक यशबीर के साथ गांव मंडकौला में गश्त कर रहा था। सूचना मिली की नूंह जिले के थाना बिछौर के गांव मंडयाकी निवासी इकलास उर्फ ईका अवैध हथियारों की सप्लाई गैंग चलाता है। वह टंपरेरी नंबर की ब्रेजा कार में दिल्ली-मुंबई हाईवे से केएमपी होते हुए मंडकौला कट से पलवल की तरफ जाएगा।
सूचना के आधार पर मंडकौला कट पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की गई। इसी दौरान टेंपरेरी नंबर ब्रेजा कार को रोका गया। कार चालक ने अपना नाम इकलास उर्फ ईका बताया। कार की तलाशी के दौरान डिग्गी में स्टैपनी के पास एक कट्टा मिला जिस पर ग्रीन पेस लिखा हुआ मिला। चैक करने पर कट्टे के अन्दर एक काले रंग की प्लास्टिक पालीथीन मिली। पालीथीन पर एमआर शूज लिखा हुआ था।
पालीथीन को बाहर निकालकर देखा तो उसके अंदर 10 देसी पिस्तौल, 5 देशी कट्टे व 10 कारतूस 315 बोर पाए गए। दो खाली मैगजीन भी बरामद की गई। हथियारों को खोल-खोल कर चैक किया तो सभी खाली पाए गए। 20 मई की रात करीब सवा 11 बजे पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।