
गुरुग्राम, 23 मई। गुरुग्राम पुलिस ने शादी समारोह में पिस्टल लोड-अनलोड करते गोली लगने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सेक्टर-10 में 19 अप्रैल को एक व्यक्ति ने लिखित शिकायत में बताया कि 18 अप्रैल को वह अपने दोस्त धीरज की शादी में सेक्टर-37 गया था। वहां उसकी मुलाकात समुद्र से हुई। समुद्र के पास एक पिस्टल थी, जिसे वह बार-बार लोड व अनलोड कर रहा था। तभी उसकी पिस्टल से गोली चली और उसके पैर में लग गई। उसके पैर में गोली लगते ही समुद्र वहां से भाग गया।
पुलिस ने इस मामले में 21 मई को आरोपी समुद्र सिंह निवासी गांव नौतना, कनीना, जिला महेंद्रगढ़ को गिरफ्तार किया।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि समुद्र की लाइसेंसी पिस्टल वारदात में प्रयोग हुई थी। पुलिस ने समुद्र के पास से लाइसेंसी पिस्टल बरामद की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।