
डीसी अजय कुमार ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट व सेंटर सुपरवाइजर के साथ बैठक कर दिए आवश्यक दिशानिर्देश
गुरुग्राम, 23 मई। गुरुग्राम जिले में 25 मई को आयोजित होने वाली संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा को सुव्यवस्थित व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए डीसी अजय कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। लघु सचिवालय में आयोजित इस बैठक में ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं संबंधित परीक्षा केंद्रों के सुपरवाइजर उपस्थित रहे। बैठक में परीक्षा संबंधी तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए गए।
डीसी ने उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक अत्यंत संवेदनशील दायित्व है, जिसे पूर्ण निष्ठा और उत्तरदायित्व के साथ निभाया जाना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी तथा आयोग द्वारा निर्धारित सभी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा। डीसी ने परीक्षा संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि 25 मई को यह परीक्षा दो शिफ्टों में संपन्न होगी- प्रथम शिफ्ट सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक और द्वितीय शिफ्ट दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। जिले में कुल 53 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां लगभग 20,064 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि परीक्षा पूर्व समस्त तैयारियां समय पर पूर्ण कर ली जाएं और किसी भी प्रकार की शंका या समस्या का समाधान पूर्व में ही कर लिया जाए।
बैठक में जिले में परीक्षा के नोडल अधिकारी एडिशनल लेबर कमिश्नर (एएलसी) कुशल कटारिया, सीटीएम रविंद्र कुमार और जिला शिक्षा अधिकारी इंदु बोकन भी उपस्थित थे।