गुरुग्राम
काबू किए गए आरोपियों की पहचान
अमनदीप सिहँ उर्फ प्रिन्स (उम्र-34 वर्ष) निवासी टैगोर गार्डन एक्सटैन्शन (नई दिल्ली)
पलविन्द्र सिहँ (उम्र-25 वर्ष) निवासी संतगढ, तिलक नगर (नई दिल्ली)
ईशव घई (उम्र-25 वर्ष) निवासी संन्त गढ, तिलक नगर (नई दिल्ली) के रुप मे हुई
गुरुग्राम पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4), 319 BNS व IT एक्ट के तहत थाना साईबर अपराध दक्षिण में आरोपियों को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया
गुरुग्राम साइबर क्राइम पुलिस ने तकनीकी सहायता देने के नाम पर अमेरिका समेत दूसरे देशों के नागरिकों से ठगी करने वाले कॉल सेंटर का भांडाफोड़ कर दिया। साइबर क्राइम पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर मंगलवार रात सेक्टर 39 दुर्गा कॉलोनी स्थित एक मकान में छापेमारी के दौरान संचालक समिति तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान दिल्ली के टैगोर गार्डन एक्सटेंशन के अमनदीप सिंह, तिलक नगर के पलविंदर और ईश्वर गई के रूप में की गई है