
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 26 मई। गुरुग्राम के मानेसर नगर निगम क्षेत्र में सोमवार से घर-घर से कूड़ा उठाने की सेवा शुरू हो गई। निगम ने क्षेत्र को जोन में बांटकर दो एजेंसियों को यह जिम्मेदारी सौंपी है।
अतिरिक्त आयुक्त जितेंद्र कुमार और उप-निगम आयुक्त विनोद नेहरा ने आज सेक्टर-8 स्थित निगम कार्यालय से कूड़ा वाहनों को हरी झंडी दिखाई। एकत्रित कूड़े को गांव गढ़ी, सेक्टर-8 और मानेसर पहाड़ी के डंपिंग स्टेशन में डाला जाएगा।
नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक जोन-3 और 6 में दी मंगावास कॉपरेटिव सोसाइटी काम करेगी। इसमें शिकोहपुर, बार गुर्जर, नौरंगपुर, मानेसर और खोह गांव शामिल हैं। एजेंसी ने शिकायतों के लिए सुपरवाइजर का नंबर 8955441931 जारी किया है।
जोन-1, 2, 4, 5 और 7 से एमएस बस्तीराम एजेंसी कूड़ा उठाएगी। इसमें गढ़ी हरसरू, गोपालपुर, हयातपुर समेत कई गांव और सेक्टर 81 से 95 तक के क्षेत्र शामिल हैं। इस एजेंसी का संपर्क नंबर 9996398721 है।
मॉनिटरिंग करेंगे अधिकारी
निगम अधिकारी नियमित रूप से एजेंसियों के काम का निरीक्षण करेंगे। काम में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह व्यवस्था अगले तीन महीनों के लिए लागू की गई है।