
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 29 मई। उत्तर भारत में जब लोग गर्मी से बेहाल है, तब यहां के सागरपुर गांव में एक बाबा खुले आसमान के नीचे भरी दोपहर में आग जलाकर तपस्या कर रहे हैं।
बाबा ने अपने चारों तरफ गोल घेरे में आग जला रखी है और खुद उसके बीच में बैठकर तपस्या कर रहे हैं। तपती गर्मी में उन्हें इस हालत में देखकर हर कोई दंग रह जा रहा है। दूर-दूर से लोग उन्हें देखने आ रहे हैं। जहां गांव के लोग इन 11 धूनियों की परिक्रमा लगा रहे हैं। वहीं महिलाएं भजन कीर्तन कर रही हैं।
तपस्या करने वाले बाबा वीरपाल का कहना है कि अग्नि तपस्या 7 दिन तक चलेगी। गांव में सुखचैन रहे, कोई अनहोनी न हो, संकट ना आए, इसके लिए वह अग्नि तपस्या कर रहे हैं।