
File photo source: social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 29 मई। गुरुग्राम में आज फिर कोरोना संक्रमण के दो नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 13 मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में इस समय कोरोना के 6 सक्रिय मामले हैं, जबकि 7 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
कोरोना संक्रमण की चपेट में आया 29 वर्षीय युवक सेक्टर-56 का निवासी है। वहीं, दूसरा 47 वर्षीय व्यक्ति सेक्टर-15 का रहने वाला है। दोनों को ही होम आइसोलेट किया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों की ही कोई भी ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है और ना ही वे अब तक किसी संक्रमित के संपर्क में आए हैं।
सिविल सर्जन डॉ अल्का सिंह के अनुसार यह कोरोना का जेएन-1 वेरिएंट हैं। हालांकि अभी तक पुणे लैब से इस वेरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है। जो लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं उन्हें होम आइसोलेट करने के साथ ही उनके परिवार के अन्य सदस्यों की भी जांच की जा रही है और उन्हें भी आइसोलेट किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोविड के अब तक सामने आए मामलों में माइल्ड सिम्टम्स खांसी, जुकाम, हल्का बुखार जैसे लक्षण देखने को मिले हैं। अभी तक कोई भी मरीज ऐसा नहीं मिला है जिसे अस्पताल में भर्ती किए जाने की आवश्यकता हो। जिले में कोविड से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं। सरकारी अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाने के साथ ही निजी अस्पतालों को भी कोविड पेशेंट्स के लिए बैड रिजर्व रखने को कहा गया है।