Bilkul Sateek News
चार अक्टूबर को एचएल एक्सप्रेस उद्योग विहार, गुरुग्राम से HSNCB गुरुग्राम की टीम को एक सूचना एक पार्सल में नशीला पदार्थ होने के संबंध में प्राप्त हुई। सूचना पर HSNCB गुरुग्राम की पुलिस टीम डीएचएल एक्सप्रेस कंपनी में पहुंची, जहां पर एक पार्सल में लोअर, टीशर्ट तथा जूते थे। पार्सल को चेक करने पर जूतों में 155 ग्राम अफीम प्राप्त हुई। जिस पर थाना उद्योग विहार, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
अपराध शाखा सैक्टर-43, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में वांछित 05 हजार रुपए के ईनामी आरोपी को शनिवार को गांव पुरसूहनी जिला मोहाली (पंजाब) से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान तेजवीर उर्फ इकबाल उर्फ प्रिंस उर्फ झोटा निवासी गांव लखनोर जिला मोहाली (पंजाब) के रूप में हुई। पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपी पार्सल में किसी भी सामान के साथ ड्रग्स डालकर उसको कोरियर के माध्यम से विदेश में भेजता था। आरोपी की गिरफ्तारी पर गुरुग्राम पुलिस द्वारा 05 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया गया था।
आरोपी पर छीनाझपटी, मारपीट करने के संबंध में 02 अभियोग पंजाब में भी अंकित हैं।