
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 31 मई। गुड़गांव गांव में छोटी माता मंदिर में आज दिनदहाड़े हुए गोलीकांड व झगड़े के आरोपियों को पुलिस जल्द ही अपनी गिरफ्त में ले लेगी। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है और जल्द ही उसके हाथ उनके गिरेबां तक पहुंच जाएंगे। पुलिस ने साथ ही किसी को गोली लगने की खबरों का भी खंडन किया है। पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि इस वारदात में कुछ लोगों को गोली भी लगी है।
गुरुग्राम पुलिस के अनुसार आज करीब सुबह 11.30 बजे छोटी माता मंदिर के पास पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से मारपीट करने और गोली मारने की वारदात को अंजाम दिया।
इस झगड़े में आरोपियों द्वारा लाठी-डंडों से मारपीट की गई और 2 गोलियां भी चलाई गई। इस झगड़े में 8 लोगों को चोंटें लगी है और किसी को बुलेट इंजरी नहीं है और ना ही किसी भी व्यक्ति को कोई गंभीर चोट है। सभी पीड़ितों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।
पुलिस थाना सेक्टर-5 ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की पहचान कर चुकी है जल्दी ही आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी।