वारदात में प्रयोग किए गए 14 मोबाईल फोन व 01 सिल्वर बार, 08 आधार कार्ड, 06 एटीएम/क्रेडिट कार्ड व 01 पैन कार्ड बरामद
Bilkul Sateek News
4 दिसंबर को एक व्यक्ति ने थाना साईबर दक्षिण, गुरुग्राम में एक शिकायत की कि माध्यम से बतलाया कि दिनाँक दो दिसंबर को इसके बैंक खाते से 1988 रुपए ऑटोमेटिक डेबिट हो गए थे तो उसने तीन दिसंबर को इसने मैरिज साइट पर अपने Auto pay option को बन्द कराने के लिए इसने गूगल पर इस साइट के के कस्टमर केयर के नम्बर ढूंढे और गूगल से ढूंढे गए नम्बर पर इसने सम्पर्क किया तो इसके पास एक व्यक्ति की कॉल आई और इसकी सहयता करने लगा फिर बाद में उसने नेटवर्क ईशु की बात कहकर इसके पास वाट्सएप कॉल की व इससे इसकी अन्य जानकारी मांगी तभी इसको उस व्यक्ति पर सन्देह हुआ, परन्तु जब तक इसने अपने बैंक के कस्टमर केयर पर कॉल करके अपना खाता बन्द कराया तब तक इसके बैंक खाते से लगभग 5 लाख रुपए निकालकर इसके साथ धोखाधड़ी हो चुकी थी। इस शिकायत पर थाना साईबर दक्षिण, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
सहायक पुलिस आयुक्त प्रियांशु दीवान साईबर, गुरुग्राम के नेतृत्व में निरीक्षक नवीन कुमार, प्रबंधक थाना साईबर दक्षिण की टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में सात दिसंबर कोएक आरोपी को चेन्नई से काबू किया। आरोपी की पहचान जाफीर अंसारी निवासी गांव जरगढ़ी जिला देवघर (झारखंड) के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी तथा इसके अन्य साथियों ने मैरिज साइट के कस्टमर केयर के नाम से अपना नंबर दिया हुआ है जब भी कोई साइट के कस्टमर केयर का नंबर ढूंढता है तो इनका नंबर सर्च इंजन में प्रदर्शित आता है। इसके बाद इनको पता चल जाता था कि किसी ने इनका नंबर चेक किया है। इसके बाद कोई व्यक्ति इनके पास कॉल करता या आरोपी उस व्यक्ति के पास कॉल करके मदद के नाम पर एक लिंक पर क्लिक करवा कर स्क्रीन शेयर करके बैंक खाता की जानकारी हासिल कर लेते तथा धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देते थे।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी से धोखाधडी में प्रयोग किए गए 14 मोबाईल फोन व 01 सिल्वर-बार, 08 आधार कार्ड, 06 एटीएम/क्रेडिट कार्ड व 01 पैन कार्ड बरामद किया है।