सेक्टर 65 में Mappel फार्म हाउस में चल रहा था अवैध Casino
क्राइम ब्रांच ने मौके से ताश की गड्डियां ,16 लाख कीमत के प्लास्टिक के chip बरामद
लक्जरी फार्म हाउस में Casino टेबल पर चल रहा था करोड़ो का जुआ
सेक्टर 65 पुलिस थाने ने युवक और युवतियों को गिरफ्तार कर की मामले की तफ्तीश शुरू
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अपने विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए मेपल फॉर्म गांव कादरपुर, गुरुग्राम पर रेड करके वहां पर कसीनो चलाकर जुआ खेलने और खिलाने वाले 03 मुख्य आरोपियों सहित कुल 40 को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की। यह पूरी वारदात 6 दिसंबर देर रात की बताई जा रही है वहीं आरोपियों की पहचान हरियाणा, यूपी और दिल्ली के कई जिलों के रहने वाले के रूप में की गई है
आरोपियों द्वारा अवैध रूप से कसीनो चलाकर जुआ खेलने/खिलाने पर थाना सैक्टर-65, गुरुग्राम में जुआ अधिनियम की सम्बन्धित धाराओं के तहत मामला दर्ज करके सभी आरोपियों के खिलाफ कारवाई की जाएगी ।शुरुआती पुलिस पूछताछ में पता चला है के आरोपी तीन पत्ती खेल के माध्यम से जुआ खेल रहे थे। सभी आरोपियों को जुआ खेलने के लिए कॉइन दिए गए थे। हार जीत होने पर कॉइन के माध्यम से ही इनका हिसाब किया जाता था। वहीं जुआ खिलाने में कुछ अन्य व्यक्ति भी शामिल है।पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से जुआ खेलने में प्रयोग की जाने वाली 02 कसीनो टेबल, 3180 टोकन्स व 06 पैकेट ताश बरामद किए गए हैं।