
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 9 जून। हरियाणा राज्य के युवाओं को तकनीकी शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (महिला) गुरुग्राम में सत्र 2025-26 के लिए विभिन्न इंजीनियरिंग एवं गैर-इंजीनियरिंग व्यवसायों में दाखिला प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। इच्छुक पात्र महिला अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। ऑनलाइन आवेदन विभागीय वेबसाइट www.admissions.itiharyana.gov.in पर 6 से 20 जून 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे। दाखिले से संबंधित विस्तृत दिशानिर्देश, संस्थानों की सूची, उपलब्ध सीटों की जानकारी, एवं अन्य आवश्यक विवरण वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
मेरिट सूची एवं सीट आवंटन से संबंधित संपूर्ण कार्यक्रम भी 6 जून से वेबसाइट पर उपलब्ध है।
प्रवक्ता ने बताया कि अभ्यर्थी दाखिला वेबसाइट का नियमित रूप से अवलोकन करते रहें ताकि किसी भी महत्वपूर्ण सूचना से वंचित न रहें। ऑनलाइन आवेदन करते समय शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, आरक्षण प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), स्थाई निवास प्रमाण पत्र आदि दस्तावेजों की स्कैन की हुई प्रतियाँ अनिवार्य रूप से अपलोड करनी होंगी। इसके अतिरिक्त, केवल वही अभ्यर्थी आवेदन के पात्र होंगे जिनके पास वैध व्यक्तिगत ई-मेल आई.डी., सक्रिय मोबाइल नंबर, परिवार पहचान पत्र, आधार संख्या विवरण उपलब्ध है।