
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 2 जुलाई। जहां केंद्र सरकार ने पेट्रोल, डीजल व रेल का किराए सहित अन्य सुविधाओं के दाम बढ़ाए हैं। वहीं, हरियाणा में बीपीएल कार्ड लाभार्थियों को बड़ा झटका दिया है। सरकार ने एक जुलाई से बीपीएल कार्ड धारकों को 40 रुपये में मिलने वाले सरसों के तेल के दाम बढ़ा कर 100 रुपये कर दिया है। सरसों के तेल के बढ़े हुए दामों को लेकर बीपीएल कार्ड लाभार्थियों ने सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई है और वहीं गरीबी रेखा में आने वाले बीपीएल कार्ड धारकों ने हरियाणा सरकार से बढ़े हुए सरसों के तेल के दामों को वापस लेने की मांग रखी है।
एक जुलाई से सरसों के तेल की बोतल 40 रुपये की जगह 100 रुपये की होने पर बीपीएल लाभार्थी काफी नाराज आ रहे हैं। लाभार्थियों ने कहा है कि सरकार ने पहले तो गरीब परिवारों के बीपीएल कार्ड बनाए। उसके बाद लोग काफी खुश थे परंतु सरकार के इस फैसले से अब लाभार्थी काफी नाराज हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को ₹40 में से भी कुछ कम पैसे करने चाहिए थे। परंतु अचानक 60 रुपये की वृद्धि से लाभार्थी बीपीएल परिवार सरकार पर नाराजगी जता रहे हैं।