यश ने दोस्तों के साथ मिलकर की थी लक्की से मारपीट
आरोपियों ने यश के साथ पी थी शराब
सुबह 4 बजे कैंचीनुमा हथियार से व ईंट मारकर की थी हत्या
कादीपुर में लाश को झाड़ियों में फेंक कर हो गए थे
अदालत ने 5 दिन की पुलिस हिरासत पर भेजा
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 16 दिसंबर। यश हत्याकांड में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। यश ने लकी से मारपीट की थी, जिस वजह से इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। अदालत ने दोनों आरोपियों को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
थाना सेक्टर-10 के एसएचओ ने बताया कि 11 दिसंबर को कादीपुर इंडस्ट्रियल एरिया की झाड़ियों में एक लाश पड़े होने की सूचना मिली थी। लाश के शरीर, मुंह व सिर पर चोट के निशान थे। पुलिस ने वारदात स्थल की गहनता से जांच की। यश के मोबाइल से परिजनों का नंबर लेकर उन्हें सूचना दी गई। पिता की शिकायत पर 20 वर्षीय यश बाबू की हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने लकी कुमार व ध्रुव को पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि यश की हत्या आपसी रंजिश की वजह से की गई थी। आरोपियों ने यश के साथ शराब पी थी और सुबह 4 बजे उसकी कैंचीनुमा हथियार से व ईंट मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद वे लाश को झाड़ियों में फेंककर फरार हो गए। पुलिस दोनों से 5 दिन की हिरासत के दौरान हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद करने की कोशिश करेगी।