
Image source : social media
Bilkul Sateek News
पलवल (अजय वर्मा), 5 जुलाई। पलवल में रिश्तों को तार-तार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां पर एक पिता अपने नाबालिग बेटी की इज्जत की रक्षा की जगह खुद ही उसे अपनी हवस का शिकार बना रहा था। मां की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला हसनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। बेटी के साथ दुष्कर्म की बात सामने आने पर मां ने अपने पति के खिलाफ ही कैंप थाने में शिकायत दी।
थाना प्रभारी जितेंद्र ने बताया कि महिला ने शिकायत में कहा कि वह वर्ष 2023 में पलवल के सल्लागढ़ में किराए के मकान में रहने आई थी। अगस्त 2024 में उसके पति ने नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर बेटी को जान से मारने की धमकी दी। डर के कारण बेटी ने चुप्पी साध ली। इसके बाद आरोपी पिता लगातार बेटी के साथ गलत हरकतें करता रहा। एक दिन बेटी ने मां को पूरी बात बताई। पुलिस का कहना है कि मामला पुराना है, इसलिए जांच की जा रही है।