Bilkul Sateek News
दो बाइक और एक ऑटो में भी कि गई तोड़फोड़
खाने को लेकर हुआ विवाद झगड़े में बदला
शिवाजी नगर थाने में शिकायत पर पुलिस कर रही है जांच
विक्की और मोहित ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर कि थी दुकान में तोड़फोड़
गुरुग्राम, 16 दिसंबर। गुरुग्राम में खाने को लेकर कल देर रात हुआ झगड़ा इतना बढ़ गया कि आज सुबह एक गाड़ी में आग लगा दी गई और दो बाइक और एक ऑटो में तोड़फोड़ की गई। थाना शिवाजी नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ऑटो चालक विक्की और मोहित का कल देर रात सोहना रोड स्थित जेल की रोटी-बोटी रेस्तरां के मालिक के साथ खाने को लेकर विवाद हो गया। आसपास के लोगों ने किसी तरह से दोनों पक्षों को वहां से भेजा। आज सुबह विक्की और मोहित अपने कुछ साथियों के साथ वहां पहुंचे। पहुंचते ही उन्होंने रेस्तरां में तोड़फोड़ शुरू कर दी। रेस्तरां मालिक को जैसे ही इसकी सूचना मिली वह भी अपने कुछ साथियों के साथ वहां पहुंचा। इसके बाद दोनों पक्षों में फिर से झगड़ा शुरू हो गया। झगड़ा इतना बढ़ा वहां खड़ी एक गाड़ी में आग लगा दी गई और दो बाइकों व एक ऑटो में भी तोड़फोड़ की गई।
मामले की शिकायत दर्ज करने के बाद शिवाजी नगर थाने की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद बताया कि विक्की और मोहित यहां स्थित पार्किंग में अपनी-अपनी ऑटो खड़ा करते थे।
रेस्तरां खुलने के बाद दोनों को अपना ऑटो खड़ा करने में काफी परेशानी आने लगी थी। जिसके बाद उनका विवाद रेस्तरां मालिक के साथ काफी बढ़ गया था। कल रात दोनों खाने का ऑर्डर दिया था, लेकिन देर तक वह नहीं मिला तो उनके बीच लड़ाई-झगड़ा शुरू हो गया।