
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 7 जुलाई। फरीदाबाद में एक ओवरलोड ट्रक ने अल सुबह बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार भतीजा ट्रक के नीचे आ गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, इस हादसे में चाचा बाल-बाल बच गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हादसा फरीदाबाद के सुनपेड़ गांव के पास सुबह करीब 4.30 बजे के करीब हुआ। गांव के सरपंच विजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि हादसे की सूचना उन्हें पुलिस से मिली थी। सरपंच ने बताया कि हादसे के वक्त ट्रक बल्लभगढ़ की तरफ से आ रहा था। गांव के रहने वाला 16-17 वर्षीय धीरज अपने चाचा के साथ बाइक पर बैठकर जा रहा था। तभी उनकी बाइक को ट्रक ने सीधी टक्कर मार दी। जिसमें मृतक धीरज के चाचा तो बच गए लेकिन वह ट्रक के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रावत ने बताया कि इस रोड पर काफी ओवरलोड ट्रक चलते हैं। इनमें से ज्यादातर ट्रकों के चालक लापरवाही से चलते हैं। उन्होंने बताया कि बाइक सवार ने अपने आप को बचाने के लिए बाइक को सड़क से कच्चे रास्ते पर उतार ली थी, इसके बावजूद ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। उन्होंने कहा कि इस ओवरलोड ट्रक के नंबर के ऊपर कीचड़ पोता हुआ है, ऐसा लगता है कि यह ट्रक गैर कानूनी तरीके से ओवरलोड सामान भरकर चलते हैं, ताकि उनके नंबर की पहचान ना हो सके। उन्होंने इसे बहुत ही दुःखद हादसा बताया।
वहीं जांच अधिकारी भूपेंद्र ने बताया कि यह हादसा सुबह 4.30 बजे के करीब हुआ है जब धीरज अपने चाचा के साथ बाइक पर बैठकर किसी काम के लिए जा रहे थे। उन्होंने बताया कि धीरज की मौके पर ही मौत हो गई। शव को सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि अभी जांच चल रही है, जल्द ही मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।