
Bilkul Sateek News
खोल /रेवाड़ी, 8 जुलाई। गांव भगवानपुर में बीते दिनों जो कुछ हुआ, उसने पूरे अहिरवाल समाज की आत्मा को झकझोर दिया है। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव जो समाज के सम्मान, संघर्ष और पहचान के प्रतीक हैं, उनके साथ हुआ अपमानजनक व्यवहार अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इसी अपमान के खिलाफ और राव साहब के समर्थन में खंड खोल क्षेत्र के सभी सरपंच एवं सरपंच आज सुबह 10 बजे होटल राजस्थान (पाली फ्लाईओवर के पास) एकत्रित होंगे।
इस संदर्भ में खोल ब्लॉक के सरपंच संघ अध्यक्ष व माजरा एम्स के सरपंच रविन्द्र हाथी माजरा और गांव ढ़ाणी राधा के सरपंच संजय यादव ने बताया कि —
> “यह लड़ाई केवल दो जनप्रतिनिधियों की नहीं, पूरे अहिरवाल स्वाभिमान की है। अब समय आ गया है कि हम एकजुट होकर यह दिखा दें कि हमारे आत्मसम्मान के साथ कोई भी खिलवाड़ नहीं कर सकता।”
उन्होंने सभी सरपंचों से अपील की कि वे समय पर पहुंचे और इस शांत लेकिन दृढ़ विरोध में अपनी एकजुटता दर्ज कराएं।
“हमारा मौन भी ताकत है और एकता हमारी पहचान। अब वक्त है, साहस के साथ खड़े होने का।”