
Bilkul Sateek News
ग्रेटर फरीदाबाद (अजय वर्मा), 7 जुलाई। ग्रेटर फरीदाबाद की हाई राइज बिल्डिंग से गिर कर एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के पानीपत भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा ग्रेटर फरीदाबाद के एसआरएस रेजिडेंसी की सोसाइटी में हुआ। यहां पर एक 18 से 20 साल के युवक की मौत बिल्डिंग से गिरने की वजह से हो गई। खबर लिखे जाने तक युवक की पहचान नहीं हो पाई थी। नीचे गिरने की वजह से युवक का सिर बुरी तरह फट गया था और खून बह रहा था। युवक मौत से पहले सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया था। जिसने वह आंखों में चश्मा लगाए और टीशर्ट में नजर आ रहा। उसके हाथ में कलवा भी बंधा हुआ था। फिलहाल पुलिस मामले की हादसा, आत्महत्या और हत्या जैसे हर एंगल से जांच कर रही है।