
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 10 जुलाई। गुरुग्राम के पॉश इलाके सुशांत लोक में एक पिता ने अपनी ही युवा बेटी को गोलियों से भून दिया। मृतका राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी थी। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुशांत लोक-॥ सेक्टर-57 में अपने माता-पिता के साथ रहने वाली 25 वर्षीय पूर्व स्टेट लेवल (राज्य स्तरीय) टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसी के पिता ने आज अपने लाइसेंसी हथियार से गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस उपायुक्त पूर्व, सेक्टर-56 थाना प्रभारी, एफएसएल, सीन-ऑफ-क्राइम व फिंगरप्रिंट की पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।
इस मामले में राधिका यादव के चाचा की शिकायत पर पुलिस थाना सेक्टर-56 में मामला दर्ज कर आरोपी दीपक निवासी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने हत्याकांड में प्रयोग की गई लाइसेंसी रिवॉल्वर को भी बरामद कर लिया है।
प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि राधिका एक टेनिस अकेडमी चलाती थी और उसके पिता इस बात से खुश नहीं थे। राधिका के साथ टेनिस अकेडमी चलाने को बात पर हुए विवाद के चलते दीपक ने 3 गोलियां चलाकर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस हत्याकांड से जुड़े प्रत्येक पहलु के मद्देनजर रखकर आरोपी पिता से गहनता से पूछताछ कर रही है।