
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 11 जुलाई। गुरुग्राम यातायात पुलिस ने बृहस्पतिवार को सीवर में गिरे एक गोवंश को सुरक्षित निकाला।
यातायात निरीक्षक महाबीर सिंह की देखरेख में यातायात जोनल अधिकारी सै. 37 उप नि. मोहिंदर सिंह ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए सीवर में गिरे गोवंश को यातायात पुलिस कर्मियों और पैदल यात्रियों की सहायता से सुरक्षित बाहर निकाला। यातायात जोनल अधिकारी सै. 37 बृहस्पतिवार को अपने चौक पर तैनात थे। जिसे अचानक गोवंश की आवाज सुनाई दी। उस गोवंश की आवाज को सुनकर जोनल अधिकारी ने इधर-उधर देखने पर पाया कि रोड के पास बने एक सीवर के ऊपर ढक्कन नहीं लगे होने के कारण उसमें एक गोवंश गिरा हुआ था। जो सीवर से बाहर निकलने के लिए बुरी तरह से छटपटा रहा था।
जोनल अधिकारी ने बिना कोई देर किए पैदल यात्रियों को मौके पर बुलाया और गोवंश को तुरंत सीवर से बाहर निकवाने के लिए मदद मांगी और जोनल अधिकारी ने अपनी वर्दी की गरिमा रखते हुए वर्दी बदलकर सादे कपडे़ पहनकर सीवर के अंदर बेबस गिरे हुए गोवंश को बाहर निकालने के कार्य में जुट गए। जोनल अधिकारी ने काफी मशक्कत के बाद यातायात पुलिस कर्मियों और पैदल यात्रियों की सहायता से गोवंश को सीवर से सुरक्षित बाहर निकाला।