
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 11 जुलाई। विधानसभा की शिक्षा और तकनीकी शिक्षा कमेटी ने आज फरीदाबाद का दौरा कर शिक्षा में गुणवत्ता सुधार को लेकर बैठक की। कमेटी के अध्यक्ष विधायक रामकुमार कश्यप के नेतृत्व में 11 विधायकों की विधानसभा की शिक्षा और तकनीकी शिक्षा कमेटी ने आज फरीदाबाद का दौरा किया।
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए अध्यक्ष रामकुमार कश्यप ने कहा कि शिक्षा के गुणवत्ता सुधार में कई तरह की खामियां पाई गई हैं। जिन्हें सुधारने का आश्वासन डीसी की तरफ से दिया गया है। उन्होंने कमियों को गिनाते हुए कहा कि स्टॉफ की कमी सबसे ज्यादा दिखाई दी है। इसे 3 महीने में पूरा करने का कमेटी को आश्वासन मिला है। उन्होंने माना कि पूरी तरह से कमियों को दूर नहीं किया जा सकता, लेकिन शिक्षा की गुणवत्ता का स्तर बढ़ाने के लिए कई बिंदुओं पर चर्चा की गई है। उन्होंने कहा कि जेसी बोस यूनिवर्सिटी के दूसरे कैंपस बनाने को भी लेकर चर्चा की गई है। अब तक कैंपस की जगह के लिए सीएलयू नहीं मिला था, लेकिन संबंधित विभागों से बातचीत कर जल्दी कैंपस का काम शुरू कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि 3 महीने के अंदर यदि सुधार नहीं होता है तो इसका जवाब भी कमेटी द्वारा मांगा जाएगा।