
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 15 जुलाई। फरीदाबाद नगर निगम लगातार एक्शन मोड पर दिखाई दे रहा है। नगर निगम का तोड़फोड़ दस्ता आज दयालबाग क्षेत्र में एक मकान में पहुंचा और वहां बनी चौथी मंजिल को तोड़ने लगा। इस पूरी कार्रवाई के दौरान एक महिला अपने बच्चों के साथ कमरे में थी। निगम का दस्ता अंदर घुसा और उन्हें और सामान को बाहर निकाला। जिसके बाद वे वहां तोड़फोड़ करने लगे। इस दौरान एक महिला ने बिना नोटिस मिले इसे तोड़फोड़ पर सवाल उठाए। साथ ही कमरे में महिला के होते हुए अंदर घुसने पर भी आपत्ति की।