
अब तक 35 हलकों में युवाओं से किया संवाद, हर वर्ग के लोग पार्टी से जुड़ रहे
Bilkul Sateek News
चंडीगढ़, 17 जुलाई। जननायक जनता पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा है कि भाजपा सरकार चौधरी देवीलाल द्वारा शुरू की गई बुढ़ापा पेंशन को बढ़ाने की बजाए इस योजना से जुड़े लाभार्थियों की संख्या घटाने में लगी हुई है। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि सरकार जानबूझकर बुजुर्गों को परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को बुजुर्गों के हित में घर-घर जाकर बुढ़ापा पेंशन देनी चाहिए, क्योंकि आज बैंकों की लाइन में लगकर बुजुर्ग पेंशन लेने को मजबूर हैं। दिग्विजय ने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश को प्रगति के पथ पर चलाने में नाकाम साबित हो रही है, इसलिए कभी बिजली के दाम बढ़ाकर आम लोगों पर अतिरिक्त बोझ डाल रही है तो कभी बिना सर्वे करवाए बीपीएल कार्ड काटकर गरीब लोगों को सुविधाओं से वंचित करने में जुटी हुई है। वे आज सोनीपत में युवा जोड़ो अभियान के तहत ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।
दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि फील्ड में जेजेपी पूरी तरह से एक्टिव होकर निरंतर कार्यक्रम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में जेजेपी का सदस्यता अभियान जारी है और हर हलके में करीब पांच हजार नए सदस्य बनाए जा रहे हैं। दिग्विजय ने कहा कि जेजेपी के युवा जोड़ो अभियान के तहत वे अब तक 10 जिलों और करीब 35 हलकों में युवाओं से संवाद कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा से परेशान लोग आज जेजेपी से जुड़ रहे हैं, क्योंकि जेजेपी विपक्ष की भूमिका निभाते हुए निरंतर जनता के बीच जाकर उनसे जुड़े सभी अहम मुद्दों को प्रमुखता से उठा रही है। दिग्विजय ने कहा कि भाजपा सरकार में हरियाणा की कानून व्यवस्था का यह हाल हो गया है कि आज न तो कोई नेता सुरक्षित है और न ही कोई नागरिक, इसके बावजूद भी भाजपा झूठे दावों से सच छुपाने में लगी हुई है, लेकिन बदहाल कानून व्यवस्था जगजाहिर है। विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान दिग्विजय चौटाला ने कई युवाओं की जेजेपी में घर वापसी करवाई तथा नए साथियों को जेजेपी की सदस्यता ग्रहण करवाकर उनका जेजेपी में स्वागत किया। युवा जोड़ो कार्यक्रम के दौरान जगह-जगह ग्रामीणों द्वारा दिग्विजय चौटाला का जोरदार स्वागत किया गया।