
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 17 जुलाई। गुरुग्राम पुलिस ने फर्जी प्रोफेसर बनकर नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने के मामले में 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 28 फरवरी को पुलिस थाना साइबर अपराध मानेसर में दर्ज शिकायत में एक व्यक्ति ने आरोप लगाया था कि उसको एक फोन पर कॉल आया था जिसमें हरियाणा सेंट्रल यूनिवर्सिटी में नौकरी लगवाने की बात कही गई थी। इसके लिए उससे 80 हजार रुपये मांगे गए थे। उनकी बातों में आकर उसने रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है।
थाना प्रभारी मनोज कुमार की टीम ने इस मामले में कल एक आरोपी को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान विनोद कुमार (उम्र-44 वर्ष, शिक्षा 12वीं) निवासी नजदीक भादवास मोहल्ला जिला रेवाड़ी (हरियाणा) के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि इस मामले में ठगी गई राशि में से 45 हजार रुपये की राशि जिस बैंक खाते में ट्रांसफर हुई थी, वह बैंक खाता विनोद का था। विनोद ने यह बैंक खाता किसी अन्य व्यक्ति को खाते में ट्रांसफर होने वाली राशि के 10 प्रतिशत कमीशन पर बेचा था। पुलिस द्वारा विनोद को कल न्यायालय में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया। मामले की जांच जारी है।