
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 17 जुलाई। गणेश वाल्मीकि हत्याकांड के विरोध में गुरुग्राम एसएसी जिला कांग्रेस ने आज यहां जबरदस्त प्रदर्शन किया। एसपी जिला अध्यक्ष अनिल धानक के नेतृत्व में कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करते हुए डीसी ऑफिस तक पहुंचे। वहां पर डीसी की गैरमौजूदगी में नायब तहसीलदार सुरेंद्र भारद्वाज को ज्ञापन सौंपा।
एससी जिला अध्यक्ष अनिल धानक ने हिसार पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी माता-बहनों को मारापीटा गया और मां-बहन की गाली दी गई। दलित शब्दों का प्रयोग करते हुए पुलिस वालों ने उन्हें बुरी तरह से जलील किया। पुलिस ने साथ ही गणेश वाल्मीकि को छत से धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
अनिल धानक ने कहा कि दलित समाज के खिलाफ जब भी कोई मामला होता है, उसपर 24 घंटे के अंदर कार्रवाई होनी चाहिए। लेकिन 7 जुलाई की इस वारदात पर अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। धानक ने आरोप लगाया कि पुलिस खुद इस मामले में सम्मिलित है, इसलिए वह इस मामले को पूरी तरह से दबाने का प्रयास कर रही है और पीड़ित परिवार पर मामले को रफादफा करने का दबाव बना रही है।
अनिल धानक ने कहा कि अगर एससी एसटी पर कोई मामला होता है तो हाईकोर्ट की गाइडलाइन है की 12 घंटे के अंदर एफआईआर दर्ज हो जानी चाहिए। आज इस मामले को लेकर 10 दिन बीत गए, लेकिन सरकार और प्रशासन को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। अनिल धानक ने कहा जब तक गणेश वाल्मीकि को न्याय नहीं मिलेगा, हम न्याय की लड़ाई लड़ते रहेंगे। धानक ने साथ ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को घेरते हुए कहा की सीएम हमेशा हंसते रहते हैं। कॉमेडी करते रहते हैं और भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कोसते रहते हैं और कांग्रेस पर आरोप लगाते रहते हैं। लेकिन दलित समाज के साथ अन्याय होने पर सैनी एकदम से चुप्पी साध कर बैठ गए हैं। अनिल धानक ने कहा ऐसे पुलिस कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से सरकार को निलंबित कर देना चाहिए, लेकिन सरकार की मंशा साफ दिख नहीं रही है। ऐसा लगता है कि सरकार दलित समाज के साथ न्याय करना ही नहीं चाहती। अनिल धानक ने सरकार पीड़ित परिवार उचित मुआवजा और एक परिजन को सरकारी नौकरी दे। धानक ने मुख्यमंत्री को चेतावनी देते हुए कहा कि वे कांग्रेस को कोसना बंद करें और गणेश वाल्मीकि को न्याय दें। अनिल धानक ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अभी तक हम गणेश वाल्मीकि का दाह संस्कार नहीं कर पाए हैं, क्योंकि पुलिस और सरकार हमें न्याय नहीं दे रही है।
वहीं पर नायब तहसीलदार सुरेंद्र भारद्वाज ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि किसी भी सरकारी अधिकारी को या किसी भी सरकारी कर्मचारियों को जनता के साथ ऐसा अमानवीय व्यवहार नहीं करना चाहिए, यह जांच का विषय है और जो भी पुलिसकर्मी इसमें दोषी होंगे उनके ऊपर कार्यवाही होगी।
वर्धन यादव ने सैनी की पुलिस पर साधा निशाना –
एससी जिला अध्यक्ष अनिल धानक का समर्थन करने पहुंचे कांग्रेस नेता वर्धन यादव ने नायब सिंह सैनी सरकार को घेरते हुए कहा कि जनता की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी सरकार और पुलिस प्रशासन के पास है, लेकिन अब हरियाणा में जनता पुलिस और प्रशासन से सहयोग मांगने में भी डर रही है। वर्धन यादव ने हरियाणा सरकार और पुलिस को घेरते हुए कहा कि जब भी किसी के घर में कोई खुशी का माहौल होता है तो डीजे बजाना गाना सुनना एक आम बात है, लेकिन डीजे बजाने को लेकर हिसार पुलिस ने जिस तरीके से गणेश वाल्मीकि की हत्या की है कांग्रेस पार्टी शांत नहीं बैठेगी और दलित समाज के साथ खड़ी रहकर उनके मान सम्मान की लड़ाई लड़ेगी, ताकि दोबारा भविष्य में किसी भी दलित के साथ इस प्रकार की घटना ना घटे। वर्धन यादव ने कहा कि सिर्फ गणेश वाल्मीकि को नहीं पीटा गया, बल्कि पुलिस ने घर में घुसकर उसकी माता व बहनों को भी मारापीटा। साथ ही वाल्मीकि समाज के बुजुर्गों और युवाओं को पीटा गया। पुलिस ने गणेश वाल्मीकि को पीटने के बाद छत से धक्का मार के गिरा दिया। वर्धन यादव ने कहा कि आज हिसार का पूरा पुलिस प्रशासन पीड़ित परिवार पर दबाव बना रहा है कि इस मामले को रफा-दफा करें। कांग्रेस पार्टी और एससी विभाग यह मांग करता है कि उसके परिवार को उचित सुरक्षा दी जाए। इस दौरान संतोख चौधरी और सूबे सिंह भी मौजूद थे।