
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद अजय वर्मा, 4 अगस्त। बंन्नुवाल वेलफेयर संस्था द्वारा रविवार को लायंस क्लब नेहरू ग्राउंड में विशेष भोजन सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत् बुजुर्गों और जरूरतमंद लोगों को स्वादिष्ट बंन्नुवाली भोजन परोसा गया। जो कि गोल्डी अरोड़ा (पारस राय प्रॉपर्टी मास्टर) के सौजन्य से संपन्न हुआ।
बुजुर्गों ने कार्यक्रम का दिल से आनंद लिया और सभी व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए बंन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन वा टीम प्रॉपर्टी मास्टर को धन्यवाद किया। कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों और सहयोगियों का धन्यवाद व्यक्त किया।
इस अवसर पर विशेष रूप से संस्था के प्रधान राकेश भाटिया, दिनेश भाटिया, संजीव ग्रोवर, सुशील भाटिया, संजय अरोड़ा, राजेश भाटिया (कानपुर), सुशील भाटिया, रिंकल भाटिया, पार्षद हरिकृष्ण गिरोटी, संजय शर्मा, बिट्टू डंग, दीपक भाटिया, प्रेम बब्बर, सुनील बहल, रानी चोपड़ा, राजू भाटिया, एडवोकेट श्रीकर भाटिया, रवि कपूर और रवि सेठी भी उपस्थित थे। इस आयोजन ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि समाज में सहयोग, सेवा और सम्मान की भावना जीवित है। सभी सहयोगियों व मेहमानों को आयोजकों की ओर से दिल से धन्यवाद व आभार व्यक्त किया गया।