
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 4 अगस्त। फरीदाबाद के सेक्टर 55 इलाके स्थित गुड़गांव कैनाल में एक युवक ने छलांग लगा दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस युवक की तलाश कर रही है।
नहर में छलांग लगाने से पहले युवक नहर के किनारे अपना पर्स, चार्जर, मोबाइल, और अपाचे मोटरसाइकिल छोड़ गया। युवक अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार होकर आया था।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवक ने मोटरसाइकिल से उतरकर सीधे नहर में छलांग लगाई है। जिसके बाद लोगों ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया।