
11 अगस्त से भरे जा सकेंगे नए ऑनलाइन फार्म
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 7 अगस्त। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) गुरुग्राम सहित पूरे हरियाणा में सत्र 2025-26 (एक वर्षीय) एवं 2025-27 (दो वर्षीय) व्यवसायों के लिए चल रही प्रवेश प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को एक और महत्वपूर्ण अवसर प्रदान किया गया है। आईटीआई में दाखिले की चौथे चरण की प्रक्रिया 8 अगस्त तक चलेगी। इस चरण में जिन प्रार्थियों को सीट अलॉट हो चुकी है, वे संबंधित संस्थान में समय रहते जाकर अपना दाखिला सुनिश्चित करें।
पांचवें “ऑन द स्पॉट” राउंड की प्रक्रिया में 11 अगस्त को राज्य भर के सभी आईटीआई संस्थानों की रिक्त सीटों की सूची पोर्टल पर दर्शाई जाएगी। इसी दिन से वे नए प्रार्थी, जिन्होंने पूर्व में ऑनलाइन दाखिला फार्म नहीं भरा था, अब ऑनलाइन फार्म भर सकेंगे। 12 से 22 अगस्त तक ऑन द स्पॉट दाखिलों के लिए रैंक/मेरिट कार्ड जनरेट किए जाएंगे। 12 से 14 अगस्त तथा 18 से 22 अगस्त तक वे सभी अभ्यर्थी, जिन्होंने 27 जून तक आवेदन किया था किंतु उन्हें पूर्व के चार चरणों में दाखिला नहीं मिल पाया तथा नए आवेदनकर्ता, वे सभी अपने संबंधित संस्थानों में जाकर मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर और अपना मेरिट/रैंक कार्ड प्रस्तुत करें। संस्थान स्तर पर मेरिट के आधार पर सीट अलॉटमेंट करते हुए दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा तथा फीस ऑनलाइन जमा कराने के उपरांत ही दाखिला मान्य किया जाएगा।
संस्थान के प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार ने बताया कि यह निर्णय विभाग द्वारा विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि कोई भी इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश प्रक्रिया से वंचित न रह जाए। उन्होंने सभी योग्य और इच्छुक विद्यार्थियों से अनुरोध किया है कि वे 11 अगस्त से पहले पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन फार्म भरें और मेरिट कार्ड डाउनलोड करके समय पर संस्थान में उपस्थित होकर अपना दाखिला सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://admissions.itiharyana.gov.in पर विजिट किया जा सकता है।