
image source: social media
Bilkul Sateek News
पलवल (अजय वर्मा), 10 अगस्त। पलवल के राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर होडल के बाबरी मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पिता की मौत हो गई, जबकि उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल पुत्र की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
होडल थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल के अनुसार होतम सिंह और उसका पुत्र दीपक आगरा (यूपी) के जगनेर रोड नंगला खेमा धनोली मलपुरा के निवासी हैं। दोनों टाइल पत्थर लगाने का काम करते हैं। शुक्रवार को वे जींद (हरियाणा) में काम पूरा कर बाइक से घर लौट रहे थे, तभी राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर बाबरी मोड़ के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर के कारण दोनों सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल पिता को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घायल दीपक की शिकायत के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।