
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 11 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस को लेकर फरीदाबाद में रेलवे पुलिस और जिले की पुलिस सतर्क नजर आ रही है। जिसके चलते शहर के भीड़भाड़ वाले बाजारों, मॉल, होटल और गेस्ट हाउस के अलावा रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर पैनी नजर रखी जा रही है, ताकि स्वतंत्रता दिवस को शांतिपूर्वक मनाया जा सके और कोई भी अनहोनी ना हो।
इसी कड़ी में आज रेलवे जीआरपी पुलिस के डीएसपी राजेश चेची के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन पर डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ते द्वारा जांच अभियान चलाया गया, जो लगातार 15 अगस्त तक जारी रहेगा। जीआरपी पुलिस ने स्टेशन पर यात्रियों के सम्मान की चेकिंग की और सुरक्षा सुनिश्चित की।
जीआरपी रेलवे पुलिस के डीएसपी राजेश चेची ने बताया कि हर साल की तरह जब भी कोई नेशनल फेस्टिवल 15 अगस्त या 26 जनवरी या फिर दिवाली दशहरा होली जैसे बड़े त्योहार पर सुरक्षा को लेकर पुलिस की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। उसी को लेकर रेलवे स्टेशन पर गहन जांच पड़ताल और चेकिंग की जा रही है। जिसमें यात्रियों का सामान या कोई अन्य संदिग्ध वस्तु को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे मौके पर सिविल और ड्रेस में पुलिस मुस्तैद है। उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि वह भी देशभक्ति का परिचय दें और यदि उन्हें कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नजर आता है तो वह 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दें और अपना फर्ज निभाएं।