
पहले चरण में 16 किलोमीटर की दूरी में लगाए जाएंगे कुल एक लाख एक हजार पौधे
कैबिनेट मंत्री ने गुरुग्राम में आयोजित 76वें जिला स्तरीय वन महोत्सव में बतौर मुख्यातिथि की शिरकत
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश पर हरियाणा के सभी 22 जिलों में वन महोत्सव का विस्तार
कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने आमजन से पर्यावरण संरक्षण और पॉलीथिन मुक्त अभियान में सहयोग का किया आह्वान
कार्यक्रम में जिले के तीनों विधायक तेजपाल तंवर, बिमला चौधरी व मुकेश शर्मा भी रहे उपस्थित
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 11 अगस्त। हरियाणा के वन, पर्यावरण एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सरकार द्वारा निरंतर सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। इसी दिशा में, पहले चरण के तहत केएमपी एक्सप्रेसवे के मानेसर से फर्रुखनगर तक के हिस्से के दोनों ओर सघन पौधारोपण अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत् लगभग 16 किलोमीटर की दूरी में कुल एक लाख एक हजार पौधे लगाए जाएंगे। यह अभियान आज से प्रारंभ होकर धीरे-धीरे केएमपी एक्सप्रेसवे के समस्त 135 किलोमीटर क्षेत्र को कवर करेगा, जिससे पर्यावरण की सुरक्षा और हरा-भरा वातावरण सुनिश्चित किया जा सकेगा।
कैबिनेट मंत्री सोमवार को वजीरपुर फर्रुखनगर रोड स्थित केएमपी एक्सप्रेसवे के नजदीक वन विभाग द्वारा आयोजित 76वें जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा, सोहना से विधायक तेजपाल तंवर तथा पटौदी से विधायक बिमला चौधरी की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।
वन, पर्यावरण एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने पौधारोपण करने उपरांत उपस्थितजन को संबोधित करते हुए कहा कि देश में 1950 से वन महोत्सव का आयोजन होता आ रहा है। हरियाणा प्रदेश में पूर्व में यह कार्यक्रम कुछ चिन्हित जिलों तक सीमित था, लेकिन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दिशानिर्देशों के तहत इस वर्ष से इसे प्रदेश के सभी 22 जिलों में व्यापक स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। राव ने कहा कि हरियाणा में वन क्षेत्र अत्यंत सीमित है, जो चिंता का विषय है। सौभाग्यवश, दुनिया की सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला अरावली और नवीनतम श्रृंखला शिवालिक हरियाणा से होकर गुजरती हैं, जो प्रदेश के लिए ऑक्सीजन की एक महत्वपूर्ण लाइफलाइन हैं।
कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि विकास के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को भी समानांतर रूप से आगे बढ़ाना होगा। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि यह कार्य केवल सरकार के स्तर पर संभव नहीं है, बल्कि इसमें आमजनमानस की पूर्ण सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में सहभागी बनकर आप जितने भी पौधे लगाएं, उनका अगले पांच वर्षों तक संरक्षण भी अवश्य करें। राव नरबीर सिंह ने क्षेत्र के लोगों को विश्वास दिलाया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में यह सरकार अंत्योदय और विकास के प्रति पूरी तरह समर्पित है। नियमों का पालन करने वाले लोगों की सभी मांगे प्राथमिकता से पूरी की जाएंगी।
पर्यावरण मंत्री ने बताया कि बरसात के बाद 15 सितंबर से क्षेत्र में विकास कार्य पुनः सक्रिय रूप से शुरू होंगे। साथ ही, उन्होंने उपस्थितजन से गुरुग्राम में जारी पॉलीथिन मुक्त अभियान में सक्रिय भागीदारी का भी आग्रह किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने हरियाणा वन विकास निगम लिमिटेड द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘खेजड़ी एवं रोहिड़ा’ का विमोचन भी किया।
पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण सबसे सरल और प्रभावी उपायः विधायक तेजपाल तंवर –
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सोहना से विधायक तेजपाल तंवर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण सबसे सरल और प्रभावी उपाय है, इसलिए हमें जीवन के हर महत्वपूर्ण अवसर पर पेड़ अवश्य लगाने चाहिए। उन्होंने कहा कि जितना अधिक पौधारोपण होगा, उतना ही प्रदूषण का स्तर घटेगा, वातावरण शुद्ध होगा और लोगों को बढ़ती गर्मी से राहत मिलेगी। साथ ही, पौधारोपण से वर्षा भी अधिक होगी, जिससे जलस्तर में सुधार होगा और खेती-बाड़ी को भी लाभ पहुंचेगा। उन्होंने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे पर्यावरण संरक्षण को केवल सरकारी योजनाओं या अभियानों पर न छोड़ें, बल्कि इसे अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी समझते हुए परिवार और समाज के साथ मिलकर हर वर्ष अधिक से अधिक पौधारोपण करें, ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ, हराभरा और स्वस्थ वातावरण मिल सके।
स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण मानव जीवन की मूल आवश्यकताः विधायक बिमला चौधरी –
पटौदी से विधायक बिमला चौधरी ने वन महोत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण मानव जीवन की मूल आवश्यकता है, जिसे बनाए रखने के लिए पौधारोपण अत्यंत जरूरी है। उन्होंने कहा कि वृक्ष न केवल हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, बल्कि वायु प्रदूषण को भी कम करते हैं, मिट्टी का कटाव रोकते हैं और जलवायु को संतुलित बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। यदि हम अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाएंगे तो न केवल हमारा शरीर स्वस्थ रहेगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों का भविष्य भी सुरक्षित और समृद्ध होगा।
पर्यावरण संरक्षण के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं नागरिकः विधायक मुकेश शर्मा –
गुरुग्राम से विधायक मुकेश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रकृति मां पार्वती का स्वरूप है, जो हमें जीवन और समृद्धि का वरदान देती है। इसलिए हमारा यह कर्तव्य है कि हम सामूहिक रूप से इसके संरक्षण के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को एक महत्वपूर्ण और सार्थक पहल बताया और आमजन से आग्रह किया कि वे अपने परिवार के सभी सदस्यों के नाम पर पौधारोपण करें।
इस अवसर पर हरियाणा वन विकास निगम के एमडी केसी मीणा, गुरूग्राम वन संरक्षक सुभाष यादव, डीएफओ राजकुमार, फर्रुखनगर नगर पालिका अध्यक्ष बीरबल सैनी, जिला पार्षद मनोज यादव सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।