
डीसी अजय कुमार ने जिला स्तर पर 68 पात्र परिवारों को प्रमाण-पत्र वितरित किए
पटौदी और फर्रुखनगर के कुल 791 परिवार लाभान्वित, पंचायत भूमि से पांच एकड़ तक जमीन उपलब्ध
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 13 अगस्त। डीसी अजय कुमार ने गुरुग्राम में प्रजापति समुदाय के पात्र परिवारों को मिट्टी के बर्तन बनाने और आवा तैयार करने के लिए आरक्षित भूमि के प्रमाण-पत्र वितरित किए। जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद हॉल में आयोजित हुआ, जिसमें 68 परिवारों ने प्रमाण-पत्र प्राप्त किए।
डीसी ने बताया कि सरकार द्वारा पंजाब ग्राम शामलात भूमि (विनियमन) नियमावली 1964 के नियम 3 (4) के अंतर्गत् प्रजापति जाति के उन लोगों के पास मिट्टी उठाने के लिए भूमि उपलब्ध नहीं है, ऐसे लोगों को प्रमाण पत्र मिलने के बाद अब पंचायत भूमि में से पांच एकड़ तक भूमि उपलब्ध करवाई जा रही है। गुरुग्राम जिले में कुल 791 परिवार इस योजना के लाभार्थी हैं, जिनमें पटौदी से 517 और फर्रुखनगर से 274 परिवार शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बीते दिनों महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती में योजना की घोषणा की थी। प्रजापति समाज के उत्थान के लिए इस योजना को शीघ्रता से प्रदेश में धरातल पर साकार किया गया। आज गुरुग्राम सहित प्रदेश के सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित हुए और प्रदेश भर के 1700 गांवों में यह प्रमाण पत्र मिले। गुरुग्राम में प्रमाण पत्र लेने पहुंचे पात्र परिवारों ने इस सौगात के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।
कार्यक्रम में सीईओ जिला परिषद सुमित कुमार, डीडीपीओ नवनीत कौर, बीडीपीओ नरेश कुमार, शेखुपुर माजरी से सरपंच बिलो देवी, बपास से रेनु यादव, खंडेवला से कुलदीप, बुढाना से अशोक और हक़दारपुर से निशा सहित अन्य अधिकारी और स्थानीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे।