
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 13 अगस्त। गुरुग्राम में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किए जाने वाले आयोजनों को लेकर गुरुग्राम पुलिस ने कड़े व विशेष सुरक्षा प्रबंध किए हैं। इस दौरान एक दर्जन सहायक पुलिस आयुक्त, 40 से भी अधिक निरीक्षक, 4 हजार 500 पुलिसकर्मी व यातायात पुलिसकर्मी समेत अतिरिक्त पुलिसकर्मी सुरक्षा उपकरणों समेत तैनात रहेंगे। इसके अतिरिक्त सुरक्षा व शांति बनाए रखने के लिए गुरुग्राम पुलिस द्वारा अतिरिक्त पुलिस नाका, डायनामिक्स चेकिंग पुलिस के माध्यम से व यातायात के सुगम आवागमन के लिए वैकल्पिक रास्तों को चिन्हित करके यातायात भी डाईवर्जन करने का भी प्रबंध किया गया है।
पुलिस के अनुसार इस मौके पर कुछ असामाजिक तत्वों व आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों द्वारा किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इन पहलुओं को मद्देनजर रखते हुए गुरुग्राम पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा के आदेशानुसार जिले में सुरक्षा व शांति कायम रखने के लिए कड़े व विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।
गुरुग्राम पुलिस की निम्नलिखित टीमों को भी चिन्हित बिंदुओं पर तैनात किया गया है…
- पुलिस राइडर्स टीमें।
- पुलिस पीसीआर टीमें।
- इंटेलीजेंस टीमें।
- क्रेन व फायर ब्रिगेड टीमें
- डायनामिक्स चेकिंग पुलिस टीम।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा किए गए उक्त सुरक्षा प्रबंधों पर तैनात किए गए पुलिस बल का निरीक्षण उच्च अधिकारियों व थाना प्रभारियों द्वारा समय-समय पर किया जाएगा व प्रत्येक जगह की हालात का मुआयना करते हुए उचित पुलिस सहायता प्रदान की जाएगी। साथ ही तैनात पुलिस बल के अतिरिक्त सभी SHOs, Incharge Crime Staff, Incharge Traffic Staff अपनी टीम के साथ अपने क्षेत्र में गश्त करेंगी।
स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले आयोजन स्थलों पर व उनके आसपास गुरुग्राम पुलिस द्वारा विशेष पुलिस सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। ड्रोन वीडियो शूटिंग प्रतिबंधित है, इस पर विशेष ध्यान दिया है। समारोह स्थलों में अंदर जाने के लिए थ्री-लेयर चेंकिंग सुरक्षा सहित गुरुग्राम पुलिस सभी सुरक्षा उपकरणों के साथ तैनात रहेगी।
सुरक्षा व सुगम यातायात संचालन के लिए गुरुग्राम पुलिस द्वारा पंचगांव चौक, मानेसर चौक, सिरहोल बॉर्डर व कापड़ीवास चौक पर जाम होने की परिस्थितियों में बिलासपुर, केएमपी, फर्रुखनगर, हिमगिरी चौक, हीरो होंडा चौक, शंकर चौक, इफ्को चौक, सिग्नेचर टावर चौक, उद्योग विहार, खेड़की दौला टोल प्लाजा से यातायात के वैकल्पिक रास्ते निर्धारित किए गए हैं।
स्वतंत्रता दिवस एक राष्ट्रीय पर्व है, जिसका किसी राजनीतिक दल विशेष से कोई संबंध नहीं है, इस पर्व के आयोजन में यदि कोई व्यक्ति या दल किसी प्रकार की अप्रिय घटना को अंजाम देता है तो गुरुग्राम पुलिस द्वारा उसके खिलाफ नियमानुसार तत्परता से कार्यवाही करने के लिए अपने सभी संसाधन व सुरक्षा उपकरणों के साथ तैनात है।
गुरुग्राम पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वह भारतवर्ष के इस राष्ट्रीय पर्व को शांतिपूर्वक मनाए तथा किसी भी प्रकार कानून व्यवस्था को भंग करने का प्रयास ना करें।