
आरोपी फर्जी ऑडिटर बनकर घुसे थे गोल्ड फाइनेंस कंपनी में
आरोपियों ने हथियार के बल पर की थी लूट
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 19 अगस्त। गुरुग्राम पुलिस ने मणप्पुरम फाइनेंस में लूट करने वाले 3 लुटेरों को गिरफ्तार किया है। लुटेरे शनिवार को शाम को फर्जी ऑडिटर बनकर मणप्पुरम फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में घुसे थे 8 लाख 56 हजार रुपये नगद और 8 किलो 540 ग्राम सोना लूटकर कर फरार हो गए थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 16 अगस्त को पुलिस थाना सेक्टर-5 को कंट्रोल रूम के माध्यम से शीतला माता रोड़ पर स्थित मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड कंपनी में लूट हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि सेफ रूम में कुछ कंपनी कर्मचारी बंद थे और अंदर से आवाजें आ रही थी। पुलिस ने उन्हें अंदर से निकाला तो उन कर्मचारियों को कुछ मामूली चोंटे लगी हुई थी। पुलिस द्वारा घायल कर्मचारी कृष्णा, गिरेंद्र व सुरक्षाकर्मी प्रधुबन का अस्पताल से प्राथमिक उपचार करवाया और उनकी एमएलआर प्राप्त की। इस दौरान घायल कर्मचारियों ने बताया कि कंपनी का एरिया मैनेजर जयदीप आने पर वह शिकायत देगा। पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पुलिस की फिंगरप्रिंट, एसएफएल व सीन-ऑफ-क्राइम की टीमों को बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया।
लूट के अगले दिन कंपनी एरिया मेजर जयदीप ने पुलिस को एक लिखित शिकायत में बताया कि उसे कल एक सूचना मिली की मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड कंपनी की ब्रांच शीतला माता मंदिर रोड सेक्टर-5 में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा कर्मचारियों के साथ मारपीट करके लूट करने की वारदात को अंजाम दिया गया है। जब वह शाखा में आया और उसने कर्मचारी एबीएच कृष्णा, जूनियर स्टॉफ गिरेंद्र व सुरक्षाकर्मी प्रधूबन से पूछा तो उन्होंने बताया कि कल शाम लगभग 5 बजकर 20 मिनट पर एक व्यक्ति जो पगड़ी पहने हुए था। अपने आप को कंपनी का ऑडिटर बता रहा था और कंपनी का रिबन डाला हुआ था। उसने एबीएच कृष्णा को ऑडिटर बताकर कैश गिनने को कहा। तभी 2 अज्ञात लोग आए और बीएच केबिन में बैठ गए और वापस ब्रांच से चले गए। फिर लगभग 5.45 बजे फिर से वो तीनों अज्ञात लोग आए और बीएच कैबिन में बैठ गए और 2 अन्य अज्ञात व्यक्ति कस्टमर एरिया में बैठ गए। फिर एक सरदार आया और कैश काउंट करने के लिए एबीएच कृष्णा को कहा और रफली गिनती की और ब्रांच क्लॉज करने के लिए कहा फिर एबीएच व स्टॉफ कैश व गोल्ड पैकेट लेकर सेफ रूम में जाने लगे, तब वो तीनों अज्ञात व्यक्ति सेफ रूम में घुस गए। कर्मचारी कृष्णा और गिरेंद्र को बंदूक का बट मारकर घायल कर दिया और उन्हें सेफ रूम में बंद कर दिया। फिर लगभग 8 लाख 56 हजार रुपये व सोने के पैकेटों को लूट लिया और गार्ड प्रधुबन को बाहर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बंदूक का बट मारके घायल कर दिया फिर उन्होंने कंपनी के सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए और कर्मचारी गिरेंद्र का मोबाइल भी छीनकर ले गए। प्राप्त शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।
अपराध शाखा सेक्टर-10 प्रभारी अजय कुमार की टीम ने इस मामले में 3 आरोपियों को 19 अगस्त को धनकोट के नजदीक से गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान सन्नी उर्फ सुनील (उम्र 20 वर्ष) निवासी गाँव बुसाणा थाना सदर गोहाना जिला सोनीपत, मोहन उर्फ मोना (उम्र-22 वर्ष) निवासी सिवानखा थाना बरोदा जिला सोनीपत और राहुल उर्फ बहरा (उम्र-21 वर्ष) निवासी गाँव फुरलक थाना घरोंडा जिला करनाल वर्तमान निवासी गाँव खनद्राई थाना शहर गोहाना जिला सोनीपत के रूप में हुई।
प्रारंभिक पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपियों द्वारा अपने कुछ अन्य साथियों के साथ मिल कर इस लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। आरोपी अपने एक साथी के कहे अनुसार एक बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आए थे, परंतु गोल्ड फाइनेंस कंपनी से कुछ दूर उनकी गाड़ी खराब हो गई, तो उनका एक साथी उस गाड़ी को वापस लेकर चला गया और ये वारदात को अंजाम देने के लिए गोल्ड फाइनेंस कंपनी में चले गए। वारदात के समय उनके कुछ साथी कंपनी के अंदर चले गए और कुछ साथी निगरानी के लिए बाहर खड़े हो गए। साजिश के अनुसार उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया और वहां से भाग हो गए।
आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड की जांच से पता चला कि मोहन के खिलाफ हत्या करने का प्रयास और शस्त्र अधिनियम के तहत 6 मामले सोनीपत में दर्ज है। वहीं, सन्नी के खिलाफ मारपीट, लड़ाई-झगड़ा करने के 3 मामले सोनीपत जिले में दर्ज हैं। पुलिस आरोपियों से लूट में शामिल उनके अन्य साथियों के बारे में गहनता से पूछताछ कर रही है।